NCB ने Bharti singh के पति Harsh पर दागे ये 10 सवाल, रातभर चली पूछताछ

नई दिल्ली. हास्य कलाकार भारती सिंह (Bharti singh) के पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh limbachiyaa) को एनसीबी (NCB) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. भारती सिंह के पति हर्ष से NCB जोनल ऑफिस में पूरी रात पूछताछ की गई. मुंबई में भारती सिंह (Bharti singh) को आज NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा. भारती सिंह को पहले मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा, उसके बाद उन्हें सीधे कोर्ट ले जाया जाएगा.
हर्ष लिंबाचिया (Harsh limbachiyaa)  से पूरी रात हुई पूछ ताछ में उनसे कई तीखे सवाल पूछे गए. ये रही सवालों की लिस्ट-
  • आपके पास ड्रग्स कहां से आया?
  • ड्रग्स की सप्लाई के स्रोत कौन-कौन हैं?
  • ड्रग्स के लिए भुगतान कैसे किया गया?
  • आपने कितनी बार ड्रग्स मंगवाए?
  • किन-किन मौकों पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया?
  • क्या पार्टी के लिए भारी मात्रा में ड्रग्स मंगवाए जाते थे?
  • ड्रग्स की सप्लाई कैसे होती थी ?
  • ड्रग्स खुद के लिए मंगवाए या किसी पार्टी के लिए ?
  • क्या टीवी या फिल्म इंडस्ट्री का कोई और व्यक्ति ड्रग्स लेता है?
बता दें, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ड्रग्स मामले में जेल में हैं. उन्हें और उनके पति हर्ष को एनसीबी (NCB) ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया. बॉलीवु़ड में ड्रग्स की जांच के लपेटे में अब तक कई सिलेब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लेकर दी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan), रकुल प्रीत सिंह, फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के साथ-साथ कई नाम सामने आ चुके हैं. इनमें कई लोगों की गिरफ्तारी हुई तो कई को एनसीबी ने पूछताछ कर छोड़ दिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुए इस मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!