KBC 12 में महिलाओं का दबदबा, शो को मिली तीसरी करोड़पति
नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12 वां सीजन काफी मजेदार रहा. इस साल शो को एक नहीं बल्कि तीन करोड़पति मिले हैं, वो भी तीनों महिलाए. इससे साफ है कि इस साल केबीसी में महिलाओं का दबदबा रहा है. बता दें, अब शो खत्म होने वाला है और अंतिम चरण में शो को अपना तीसरा करोड़पति भी मिल गया है. शो के नए प्रोमो से ये बात साफ हो गई है.
बस्तर की रहने वाली अनूपा दास केबीसी में एक करोड़ रुपये जीतने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं. उन्होने भी 15 सवालों के सही जवाब दिए हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन अब अनूपा से 7 करोड़ वाला जैकपॉट प्रश्न पूछेंगे. अनूपा 7 करोड़ जीतने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनेंगी या नहीं, ये प्रोमो देख कर साफ नहीं हो रहा है. वैसे अभी तक किसी ने भी इस सीजन में जैकपॉट प्रश्न का सही जवाब नहीं दिया है. अब अनूपा दास सही जवाब देती हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
जारी किए गए प्रोमो में अनूपा ने बताया कि वे अपनी मां के कैंसर का इलाज कराएंगी. वे बताती हैं कि उनकी मां को थर्ड स्टेज का कैंसर है. उनका बस यही सपना है कि उनकी मां फिर स्वस्थ हो जाएं. बता दें इससे पहले नाजिया नसीमा और महिला आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा ने एक करोड़ धनराशि जीती थी.