सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं सोना, PhonePe दे रहा ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन
मुम्बई. क्या आपको पता है कि सिर्फ एक रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है? इन दिनों सोने की खरीदारी ऑनलाइन हो चुकी है और कोई भी ग्राहक सिर्फ एक रुपये में सोना खरीदने की शुरुआत कर सकता है. भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म- फोनपे (PhonePe) ने सोमवार को कहा कि यह 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ही सोना खरीदने के लिए भारत में सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) बनकर उभरा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल त्यौहार के मौसम में (दशहरे से लेकर दीवाली तक के 21 दिन) उसकी सोने की बिक्री में छह गुना वृद्धि देखी गई है.
फोनपे म्यूचुअल फंड्स एंड गोल्ड (Phone Pe Mutual Funds & Gold) के प्रमुख टेरेंस लुसिएन ने कहा,’ फोनपे ने त्यौहार के मौसम के पहले इस महीने सोने की रिकॉर्ड बिक्री देखी. हमारे जैसे भुगतान प्लेटफार्म में बढ़ते विश्वास, पहुंच, सामथ्र्य और सुरक्षा में आसानी के कारण ग्राहक डिजिटल खरीदारी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
फोनपे के पास सोना खरीदने के लिए सबसे अच्छे डिजाइन किए गए प्लेटफॉर्म हैं और हम इसमें लगातार नई सुविधाएं ला रहे हैं. हमने हाल ही में अपने ग्राहकों को हर महीने सोना खरीदने में मदद करने के लिए एक रिमाइंडर सुविधा शुरू की है. हमने नियमित रूप से निवेश करके अपने बचत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करने के लिए एक माइलस्टोन सुविधा भी जोड़ी है.’
Related Posts

ओह! Xiaomi का ये फोन हुआ 500 रुपये तक महंगा, खरीदने से पहले जान लें नई कीमत

अब नहीं होगा कोई भी Gadget गुम, आप भी यूज कर सकते हैं Apple का Find My App
