अभय नारायण राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छठ घाट समिति की ओर से छठ पूजा का प्रसाद दिया
बिलासपुर. रायपुर पहुंच कर छठ घाट समिति की ओर से अभय नारायण राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छठ पूजा का प्रसाद दिया ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा कि बिलासपुर की छठ पूजा पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुकी है।
इस वर्ष घाट पर भीड़ नहीं हुई लेकिन पूजा षत-प्रतिशत लोगों ने अपने अपने साधन और अपने अपने घरों में किया। मैं सभी को छठ पर्व की शुभकामना देता हूं और छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुशहाली और शांति बनी रहे छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर अग्रणी होता रहे।
अभय नारायण राय ने बताया की छठ पूजा के संरक्षक एस.पी.सिंह की ओर से यह प्रसाद प्रतिवर्ष पिछले वर्ष से मुख्यमंत्री को भेजा जाता है। यही प्रसाद आज मुख्यमंत्री को दिया गया। अभय नारायण राय के साथ 50 नंबर वार्ड के पार्षद अमित सिंह, पंकज सिंह और जीतू चौबे थे।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया महापौर एजाज ढेबर मंत्री रविंद्र चौबे वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं संसदीय सचिव कुलदीप जुनेजा विकास उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे सभी लोगों ने बिलासपुर के छठ घाट की प्रशंसा की। मुख्य सचिव आर पी मण्डल को भी प्रसाद दिया गया ।