November 26, 2020
217 छात्रों में 182 छात्र फेल, भड़के छात्रों ने किया विवि का घेराव
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों व शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के छात्र छात्राओं ने बीए भाग तीन के परिणाम आए है। जिसमें कॉलेज के 217 छात्र-छात्राओं केवल 35 लोग उत्तीर्ण है बाकी शेष अनुत्तीर्ण है, जिसमें वे अंग्रेजी भाषा एवं राजनीति विज्ञान I एवं II के परिणामों से असंतुष्ट हैं। इस विषय को लेकर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एस होता को ज्ञापन सौंपा। और पुनःमूल्यांकन कराने की मांग की जिस पर डॉ होता ने कुलपति से चर्चा करके फैसला लेने की बात कही। और कुलसचिव ने जल्द छात्र हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा कि अभी विश्वविद्यालय द्वारा जारी बहुत सी परीक्षा परिणामों में त्रुटियां आ रही है ।जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है ,जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।ज्ञात हो कि बी ए फाइनल ईयर का रिजल्ट हाल ही मे जारी किया गया है जिसमे अधिकतर छात्रो को अन्ग्रेजी और पोलिटिकल सब्जेक्ट मे फैल कर दिया गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, प्रेम मानिकपुरी, तुषार चंद्राकर, मोहन वैष्णव, सूरज सिंह राजपूत, नीलू, सपना, प्रियंका, हेमलता, पिंकी, ममता व बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।