अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जंगली सूअर की मौत,वन विभाग जाँच में जुटी

बिलासपुर. मंगलवार की रात 11 बजे करीब रतनपुर बिलासपुर मार्ग के सिद्धिविनायक मंदिर पास में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नर सूअर की मौत हो गई है । जिसकी सूचना नगर वासियों ने वन परिक्षेत्र रतनपुर को दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंच कर उसे रात में ही ले आई और कार्यालय में रख दिया । सुबह जिसका अंतिम दाह संस्कार वन परिक्षेत्र परिसर रतनपुर में पशु चिकित्सक के पोस्टमार्टम के बाद किया गया है । वही फिलहाल इस मामले में वन विभाग की टीम अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है । इस संबंध में वन परिक्षेत्र रतनपुर रेंजर सी आर नेताम से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 11 बजे करीब उन्हें सूचना मिली कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नर सूअर उम्र 3 वर्ष 70 किलो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है । सूचना मिलते ही वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर वन आमला की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सूअर को लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर आ गई । जिसकी बुधवार की सुबह पशु चिकित्सक डॉ शशि सिंह से पोस्टमार्टम पश्चात उसका अंतिम दाह संस्कार वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर परिसर में कर दिया गया है । वहीं वन अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वन विभाग की टीम जांच में जुटी है ।