गांजा तस्करी गिरोह का 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
बिलासपुर. थाना प्रभारी मरवाही को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मरवाही का श्रीकांत साहू व पवन सिंह अवैध मादक पदार्थ मड़वाही से पेंड्रा की ओर अपनी मोटरसाइकिल में लेकर जा रहे हैं। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही को अवगत कराया गया। त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर वैधानिक औपचारिकता पूरी कर आरोपियों की घेरा बंदी मड़वाही के जंगल के पास की गई, जो पुलिस को देख कर एक आरोपी पवन सिंह जंगल की ओर भाग गया तलाश करने पर भी नहीं मिला श्रीकांत साहु से तलाशी के दौरान 13.150 किलोग्राम गांजा एक बोरी में तथा 1 स्टार मोटरसाइकिल cg10 एबी 2551 कुल कीमती ₹750000 जप्त किया गया।थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 142/2020 धारा 20 बी एन डी पी एस act कायम कर आरोपी श्रीकांत साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 37 साल निवासी मड़वाही थाना मरवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।