Redmi Note 9 5G vs Realme 7 5G vs Moto G 5G, जानें कौन सा स्मार्टफोन बेहतर


नई दिल्ली. हाल ही में कई मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं. इसी हफ्ते मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया Moto G 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है. लेकिन इससे ठीक पहले Redmi Note 9 5G और Realme 7 5G भी बाजार में आ चुके हैं. अब लोगों के बीच में यही कंफ्यूजन है कि आखिर इनमें से कौन सा फोन बेहतर है. आइए बताते हैं कौन सा हैंडसेट आपके लिए हो सकता है बेहतर…

डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो Redmi Note 9 5G, Realme 7 5G और Moto G 5G में से कोई भी डिवाइस प्रीमियम क्वालिटी ऑफर नहीं करता. सभी स्मार्टफोन्स में प्लास्टिक बॉडी ही दी गई है. हालांकि रियलमी 7 अन्य दो की तुलना में थोड़ा फाइन दिखता है. Realme 7 5G अन्य दो हैंडसेट की तुलना में पतला और लाइट वेट भी है.

डिस्प्ले
Redmi Note 9 5G, Realme 7 5G और Moto G 5G के डिस्प्ले भी अलग अलग हैं. वैसे रियलमी 7 5जी का डिस्प्ले बाकी दो की तुलना में बेहतर दिखता है. इसका डिस्प्ले 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. मोटोरोला मोटो जी 5जी में LTPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जबकि Redmi Note 9 5G में सिर्फ IPS Panel ही लगा है.

कैमरा
रियलमी 7 5जी के ज्यादा रियर कैमरे दिए गए हैं. मैक्रोस के लिए इस हैंडसेट में 2एमपी का एडिशनल कैमरा दिया गया है. वहीं मोटोरोला में ब्राइटर फोकल एप्रेचर दिया गया है. कैमरे के मामले में रेडमी ज्यादा अच्छा नहीं है.

बैटरी
कमाल की बात ये है कि 5G टेक्नोलॉजी वाले तीनों स्मार्टफोन बराबर साबित होते हैं. तीन स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!