समाज के हित के लिये कार्ययोजना बनाएं रेडक्रास से : कलेक्टर

बिलासपुर. रेडक्रास के माध्यम से आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिये कार्य योजना बनाने का निर्देश कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने दिया है। मंथन सभाकक्ष में आज कलेक्टर की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी कार्यकारिणी समिति शाखा बिलासपुर की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने रेडक्रास में उपलब्ध राशि से समाज के हितवर्धक कार्यों के लिये कार्य योजना बनाने का निर्देश संबंधितों को दिया। बैठक में जूनियर एवं यूथ रेडक्रास हेतु वार्षिक कैलेण्डर तय किया गया। साथ ही इनके लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। यूथ रेडक्रास के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिये कार्यक्रम बनाकर सिम्स एवं जिला अस्पताल के समन्वय से शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रेडक्रास की सम्पत्तियों के संबंध में चर्चा की गयी। कलेक्टर ने रेडक्रास की सम्पत्ति पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रेडक्रास के दुकानों से निजी लोगों को हटाकर सरकारी संस्था को दुकाने देने का निर्णय लिया गया। निजी महाविद्यालयों द्वारा यूथ रेडक्रास मद में उपलब्ध राशि की जानकारी नहीं देने पर उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। रतनपुर स्थित रेडक्रास की जमीन से बेजाकब्जा हटाने के संबंध में एसडीएम कोटा को निर्देश दिया गया। सिम्स स्थित दुकानों के किराये वृद्धि पर भी चर्चा की गयी। रेडक्रास द्वारा विभिन्न संस्थाओं को दवाईयों की आपूर्ति की गयी है। जिसकी बकाया राशि प्राप्ति हेतु चर्चा की गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशिका पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रमोद महाजन सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।