Ravindra Jadeja टी20 सीरीज से बाहर, इस गेंदबाज को टीम में किया गया शामिल


नई दिल्ली. टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. जडेजा को कैनबरा में पहले टी20 मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी थी. वह कनकशन में चले गए थे और उनकी जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतरे.

मुकाबले में जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हेलमेट पर गेंद लगी और वह दर्द से कराहते हुए दिखे. हालांकि उन्होंने इसके बाद भी अपनी बैटिंग खत्म की लेकिन अब वह बाकी बचे हुए 2 मुकाबले से बाहर हो गए हैं.  अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि जडेजा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया है.  इसके बाद अखिल भारतीय चयन समिति ने ठाकुर को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया. वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे और तीसरे मैच में खेलते हुए प्रभावशाली गेंदबाजी भी की थी.

बता दें कि भारत ने यह मैच जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम ने कंगारुओं को 162 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!