आज मनाया जाएगा संविधान निर्माता डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जी का 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस
रायपुर. 6 दिसंबर को महामानव भारत के शिल्पकार संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस भारतीय बौध्द महासभा के संयुक्त तत्वधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। समाज के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने कार्यक्रम की जानकारी दी की भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा अम्बेडकर जी का 64 वाँ परिनिर्वाण दिवस आंबेडकर चौक में बाबा साहेब जी के प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रात :- 9:30 बजे दिपप्रज्वलित कर माल्यार्पण बुद्ध वंदना एवं श्रध्दाजंलि दी जायेगी। प्रातः10:00 बजे से वक्ताओं का डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा। आप सभी रायपुर शहर मे निवासरत बौध्द अनुयायियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मास्क लगाकर ही पहुंचने का कष्ट करेंगे। आप सभी कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित है।