आंदोलन के 200 वें दिन रायपुर में राज्यपाल को ज्ञापन देने समय मांगा गया
बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 193वें दिन में हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने 200 वें दिन महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार से मंगे पूरी करने का अनुरोध का ज्ञापन देने समय की मांग की गई है। गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट 3सी श्रेणी के लिए तैयार किया जा चुका है परन्तु अभी तक केन्द्र सरकार ने क्षेत्र की प्रमुख मांग महानगरों तक उड़ाने स्वीकृत करने हेतु कोई कदम नहीं उठाया है। वर्तमान में केवल बिलासपुर से भोपाल की उड़ान मंजूर की गई है और अभी तक उसका भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा वी.जी.एफ. सब्सिडी में 600कि0मी0 की बाधा हटाये जाने की भी समिति के द्वारा मांग की जा रही है।
अखण्ड धरना आंदोलन प्रथम चरण में 26 अक्टूबर 2019 से प्रारंम्भ होकर 23 मार्च 2020 तक अनवरत 150 जारी रहा। इसके बाद कोरोना लॉकडाउन के कारण इसे स्थिगित किया गया था। 26 अक्टूबर 2020 को यह अखण्ड धरना कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पुनः प्रारम्भ किया और अब 14दिसम्बर को इसके 200 दिन पूरे हो रहे है। इस अवसर पर रायपुर में 200वे दिन का धरना आयोजित किया जा रहा है। आज 193वां दिन की धरना सभा को संबोधित करते हुये पूर्व पार्षद संजय पिल्ले ने लगातार चल रहे अखण्ड धरना आंदोलन के साथियों का आव्हान किया कि बिलासपुर का जनसंघर्ष शीघ्र ही अपने परिणाम को हासिल करेगा। मनोज श्रीवास ने सभा में बोलते हुए कहा कि बिलासपुर के युवाओं व्यापारियों समेत हर स्तर पर हवाई सुविधा के जन आकांक्षा है और इसकी उपेक्षा नही की जा सकती। आज की धरना सभा में सभा को अशोक भण्डारी, मनोज तिवारी, देवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, बद्री यादव, समीर अहमद, अभिषेक चौबे, विभूति गौतम, संतोष पीपलवा, शेख अल्फाज, नरेश यादव, नवीन वर्मा, अकिल अली, सालिकराम और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।