IND vs AUS 3rd T20I: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका


सिडनी. टीम इंडिया (Team India) आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करना चाहेगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनके मुल्क में टी-20 में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. भारत ने इससे पहले 2016 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था.

भारत ने 6 अक्टूबर को दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. भारत ने कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में पहला टी-20 11 रनों से जीता था.

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा था, ‘इस मैच से पहले हमने कहा था कि हम अच्छी स्थिति में होंगे और फैंस से हमें समर्थन मिलेगा. इस मुश्किल समय में इससे आपको ऊर्जा मिलती है. अगला मैच बेहद रोमांचक होने जा रहा है. हम सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन हम पेशेवर होना चाहते हैं और हम निडर होकर खेलना चाहते हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!