December 9, 2020
सेवन एक्स के सदस्यों ने हेल्थ योद्धाओं को बांटा मास्क
नोयडा.7 एक्स वेलफेयर टीम के सहयोग और ग्लोबल फाउंडेशन के सौजन्य से नोयडा के जिला अस्पताल में 1000, N95 मास्क सभी हेल्थ योद्धा के लिए दिए गए जो लगातार कोरोना की लड़ाई में साथ दे रहे है। ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से और 7X वेलफेयर टीम के सहयोग से पिछले कुछ दिनों में यातायात माह के दौरान भी ट्रैफिक योद्धाओं को मास्क वितरित किया गया।
आगे भी ये संयुक्त प्रयास जारी रहेगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा कोरोना योद्धा को N95 मास्क देखे सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा। नोयडा के सीएमओ आफिस से डॉक्टर दीपक ओहरी, डॉक्टर सुनील दोहारे और डॉक्टर संजीव मांगलिक का सहयोग मिला। आगे भी जरूरत के अनुसार और मास्क सरकारी अस्पतालों को वितरित किया जाएगा।