पूज्य सिंध समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

बिलासपुर. भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत झूलेलाल जी की आरती पूजा भजन के साथ हुई। इसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 2 महीने से लेकर 12 साल तक के बच्चे शामिल हुए ।वह कृष्णा गणेश शंकर लव कुश राजा दाहिर सेन भगत सिंह राम लक्ष्मण लक्ष्मीबाई पंच प्यारे आदि बनकर आए जंक फूड को छोड़ने का संदेश दिया इसके अलावा “नो प्लास्टिक” पेड़ों की रक्षा प्रकृति की सुरक्षा के सकारात्मक संदेश दिए।

रंगोली प्रतियोगिता जिसमें गणेश राधा कृष्ण साईं बाबा और एकता का संदेश देते हुए चारों धर्मों की रंगोली बनाई गई। साड़ी ड्रेपिंग आते हुए नवरात्र को देखते हुए बंगाली स्टाइल में मॉडर्न लुक में साड़ी पहनी गई। इस कार्यक्रम में जज समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई महिलाएं रही जिनके नाम है -शकुन ठाकुर राजकुमारी आहूजा मंजू देवानी पूजा मोटवानी विद्या मोटवानी रितु मोटवानी काजल मंगवानी पूजा देवानीभारतीय सिंधु सभा कार्यकर्ता  मोहन मोटवानी मोहन जेसवानी वासु रायकेश जगदीश जगयासी  का सहयोग रहा।महिला विंग से वरिष्ठ सदस्य श्रीमती लता  जसवानी नीतू लधानी प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी कविता मंगवानी रेखा आहुजा कविता मोटवानी  पुष्पा मोटवानी राजकुमारी मिहानी छाया भगतानी पूनम जेसवानी नीलम रायकेश ज्योति पंजाबी नीलू गिदवानी प्रांतीय सचिव गरिमा शाहानी कंचन रोहरा कंचन जेसवानी अनीता लालचंदानी रेखा लालचंदानी रेशमा मोटवानी भारती सचदेव भारती पमनानी टविंकल आडवाणी नीतू ुशलानी मुस्कान बचानी रितु गोधवानी आदि शामिल हुई ।मंच का संचालन नगर सचिव सोनी बहरानी कीर्ति सिरवानी अनीता नागदेव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में समाज से भारी संख्या में लोग शामिल हुए । कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया कल भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन है। आज की प्रतियोगिताओं मे  जीतने वालों के नाम है-

फैंसी ड्रेस ग्रुप ए
1. नायशा अरोरा
2.ओम कृपलानी
3.अश्विनअवनीत चावला
4.दिव्यांश जयसिंघ
5. शौर्य अरोरा

प्रोत्साहन पुरस्कार
6.हर्षिता भाषानी
7.वंश आडवाणी

फैंसी ड्रेस ग्रुप बी
1.अंशिका दयालानी 2.अन्नया दयालानी
3. प्रत्यूष चिंचानी
4.याशिका मोटवानी

प्रोत्साहन पुरस्कार
5. नितिन आडवाणी
6.मानस मेघानी

ड्राइंग ग्रुप ए
1.सृष्टि लालवानी
2.तान्या माधवानी 3.दिव्यांशी केलवानी

ड्राइंग ग्रुप बी
1.दर्श पमनानी
3. मानसी गुरवानी
3.खुशी इदनानी
4.गुंजन गुरवानी

रंगोली
1.कनक हरियानी
2.दिव्यांशी रामानी
3.कनक मूलवानी
4.काव्या रामानी

साड़ी ड्रेपिंग
1.रिंकी हर्जपाल
2. रेनू मोटवानी

विशेष पुरस्कार
1. तनिष्का वाधवानी 2.प्रशंसा  तोलानी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!