किसान विरोधी काले कानून वापस लेना होगा, किसानों का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान


बिलासपुर. पूरे देश मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया था। बिलासपुर में जिला और शहर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी के सभी घटक जिसमे किसान कांग्रेस महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस सेवा दल NSUI और सभी कांग्रेस के साथियों ने सड़क में उतरकर सभी व्यापारी बंधुओं और सभी नागरिकों से अपील किया और उनसे इस बंद के लिए समर्थन मांगा। बिलासपुर के सभी व्यापारी बंधुओं और पदाधिकारियों ने इस बंद को सफल बनाने में अपना समर्थन भी दिया और किसानों की इस लड़ाई को मजबूत करने और किसानों के साथ न्याय हो सके इसके लिए अपना साथ दिया। इस बंद में शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने जनता से अपील किया कि अपना सहयोग प्रदान करे,ज़िला अध्यक्ष विजय केसरवानी, प्रमोद नायक, रामशरण यादव, नजीरुद्दीन, अटल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जयवसाल, रामा बघेल, बंटी गुप्ता, विनय शुक्ला, श्रीमति अन्नपूर्णा, भास्कर यादव, भरत कश्यप, जुगल गोयल, श्रीमति अनिता लव्हतरे, श्रीमती सीमा पाण्डेय, सुश्री शहजादी कुरेशी, श्रीमती अज़रा खान, सुश्री स्वर्णा शुक्ला, तैयब खान, अरविंद शुक्ला, श्रीमती चित्रलेखा, श्रीमती प्रतिमा, श्रीमती सरिता, आशा सिंह, आशा पाण्डेय, सुबोध केशरी, मोती थावरानी, विककी आहूजा, सतीश गोयल, अजय काले, लल्ला सोनी, अनिल शुक्ला, चर्द्रप्रकाश बाजपाई, अखिलेश बाजपाई, पंकज सिंह, मोनू अवस्थी, बिट्टू बाजपाई सभी कांग्रेस के साथी और निगम के पार्षद साथी और एल्डरमेन साथी उपस्तिथ थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!