पांचवी नुक्कड़ सभा आज, सिरगिट्टी चौक में होगी आयोजित

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 194वें दिन में हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने किसानों के राष्ट्र व्यापी आंदोलन में मुख्य मांग न्यून्तम समर्थन मुल्य का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार से किसानों की मांगे पूरी की जाने की अपील की है। इस संबंध में एक प्रस्ताव हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने पारित किया। सभा में बोलते हुए मनोज तिवारी ने के कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा होने से फल और सब्जी की खेती अचंल में बढ़ावा मिलेगा और किसान इसे अच्छी कीमत में बाहर के मार्केट में पहुंचा पाएंगे। गौरतलब है कि पत्थल गांव में होने वाला टमाटर कई बार सड़क पर फेकना पड़ता है। क्योंकि उसके रखरखाव और समय रहते परिवहन के साधन मौजूद नहीं है। सभा में बोलते हुए सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के द्वारा किया जा रहा राष्ट्र व्यापी आंदोलन वाजिब मांगों के लिए हो रहा है। फसल का न्यून्तम समर्थन मूल्य किसानों का अधिकार है। चूंकि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति एक जन संगठन है अतः वह इतने बड़े आंदोलन पर चुपचाप नहीं रह सकता अतः समिति किसानों की जायज मांगों का समर्थन करती है। समिति के द्वारा नुक्कड़ सभाओं की श्रृखला में अगली नुक्कड़ सभा सिरगिट्टी चौक पर 9 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है इसके लिए रंजित सिंह खनूजा और केशव गोरख को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सभा में अभिशेक चौबे, विभूति गौतम, संतोष पीपलवा, मनोज श्रीवास, नरेश यादव, नवीन वर्मा, अकिल अली, सालिकराम और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।