अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में आज निःशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वाधान में 14 सितंबर को रक्तदान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव सांसद , लोकसभा एवं विशिष्ट अतिथि रामअवतार अग्रवाल जी होगे। अग्रवाल समाज का यह आयोजन जूनी लाइन स्थित अग्रसेन भवन में प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा | रक्तदान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं परामर्श कार्यक्रम में मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर जी के मित्तल मेडिसिन डॉक्टर राजेश अग्रवाल हॉट एंड डायबिटीज डॉक्टर मनीष गोयल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय अग्रवाल स्क्रीन डॉक्टर यस अग्रवाल दंत रोग डॉ आदित्य अग्रवाल दंत रोग डॉ प्रीति मित्तल आयुर्वेदिक डॉ अंशुमान जैन होम्योपैथिक डॉक्टर गुंजन अग्रवाल श्रवण एवं स्पीच थेरेपी लव श्रीवास्तव लाल पैथ लैब नरेंद्र साहू बीएमआई टेस्ट मौजूद रहेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में बीएमआई शुगर थायराइड हिमोग्लोबिन का परीक्षण निशुल्क किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल सचिव अमित चौधरी उपाध्यक्ष आनंद बंसल मनीष अग्रवाल मनोज नोपानी श्याम सिंघानिया विकास अग्रवाल आलोक चौधरी कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं सह सचिव अंकित सिंघल जुटे हुए हैं