December 11, 2020
नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, अस्पताल आने पर खुला राज
गौरेला. सीएचसी गौरेला से अस्पताल मेमो थाना गौरेला में प्राप्त हुआ कि एक नाबालिग बालिका एक नवजात को जन्म दी है ।और चेकअप कराने अस्पताल आयी है। मेमों की जांच पर पाया गया कि हर्रा टोला निवासी पूनम कोरी पीड़िता को माह मार्च से लगातार 02 माह अपने घर जबरदस्ती ले जाकर अपने पति हुकुमचंद कोरी से कई बार दैहिक शोषण कराई थी, जिससे पीड़िता गर्भवती होकर दिनांक 9/12/20 को एक नवजात शिशु को घर मे जन्म दी है। कि अपराध का घटित होना पाए जाने से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 269/ 20 धारा 376, 2(n)34 ipc 45(t)6 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना गौरेला प्रभारी द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन में मामले में त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया। थाना गौरेला की टीम के द्वारा प्रकरण में विधि अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हुकुमचंद कोरी पिता महेश प्रसाद कोरी उम्र 34 साल निवासी हर्रा टोला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।