Netflix ने Launch किया Netflix Kids Activity Report Tool, बच्चों की हो सकेगी Monitoring


नई दिल्ली. अगर आपके घर में बच्चे भी Netflix देखते हैं तो अब उनके एक्टिविटी की चिंता छोड़ दीजिए. Netflix एक ऐसा नया टूल लेकर आया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि बच्चों के फेवरेट शो से लेकर फेवरेट कैरेक्टर्स तक की जानकारी आपको दी जाएगी.

टेक साइट दि वर्ज के अनुसार Netflix ने हाल ही में Netflix Kids Activity Report नाम से नया टूल इजाद किया है. अभिभावक इस टूल (Tool) की मदद से बच्चों द्वारा Netflix में देखे वाले हर शो (Show) और एक्टिविटी (Activity) का पता लगा सकते हैं. Netflix अभिभावकों को ईमेल के जरिए बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं.

नेटफ्लिक्स की फैमिली और बच्चों की प्रोडक्ट इनोवेशन टीम का नेतृत्व करने वाली मिशेल पारसन्स कहती हैं, ‘अधिकांश माता-पिता को अपने बच्चों की पसंद का अंदाजा होता है लेकिन वे उनके द्वारा देखे जाने वाले शो की पसंद के बारे में नहीं जानते हैं कि वो शो कैसा है या किस बारे में है, जिसे वे देख रहे हैं.’

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इस साल अप्रैल में डिजिटल सेवाओं की मांग में वृद्धि के चलते स्ट्रीमिंग कंपनी (Streaming Company) ने माता-पिता, अभिभावकों और बड़ों की मदद करने के लिए अपनी सेवाओं में बेहतर नियंत्रण देने वाले फीचर डाले हैं, जो बच्चों को प्लेटफॉर्म पर वयस्क टीवी शो और फिल्में देखने से रोकते हैं.

माता-पिता इन फीचर्स का उपयोग करके उसमें पिन कोड डालकर बच्चों को उन चीजों को नेटफ्लिक्स पर देखने से रोक सकते हैं जो उनकी उम्र के लिए उपयुक्त नहीं हैं. साथ ही पैरेंट्स इनकी मदद से यह जान सकते हैं कि उनके बच्चे अपनी प्रोफाइल में क्या देख रहे हैं और साथ ही बच्चों के प्रोफाइल में एपिसोड के ऑटो प्ले को भी बंद कर सकते हैं.

यदि आप प्रत्येक प्रोफाइल को रिव्यू करना चाहते हैं, तो इसे भी आसानी से ‘प्रोफाइल एंड पैरेंट्स कंट्रोल हब’ (Profile and Parents Control Hub) की मदद से कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!