The Dirty Picture फेम अभिनेत्री Arya Banerjee की मौत से उठा पर्दा, पुलिस ने खोला राज!
नई दिल्ली. सितार वादक दिवंगत पंडित निखिल बंद्योपाध्याय (Pandit Nikhil Bandyopadhyay) की बेटी, अभिनेत्री-मॉडल आर्य बनर्जी (Arya Banerjee) (35) रहस्यमयी ढंग से अपने दक्षिण कोलकाता स्थित निवास में मृत पाई थीं.
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने बताया था कि इस मामले पर रहस्य बरकरार है. लेकिन अब कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री-मॉडल आर्य बनर्जी (Arya Banerjee) लीवर के सिरोसिस से पीड़ित थीं. उन्होंने कहा, ‘यह एक हत्या का मामला नहीं था. शराब उसकी मौत के समय उसके पेट में पाई गई है.’
इन फिल्मों में किया काम
आर्य बनर्जी (Arya Banerjee) अपने पालतू जानवर के साथ जोधपुर पार्क निवास में अकेली रहती थीं. उन्होंने कईबॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें विद्या बालन-स्टारर ‘डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) (2011) और दिबाकर बनर्जी की एलएसडी: लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha) (2010) शामिल हैं. उन्होंने मुंबई में कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए थे. इसके अलावा उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ में कुछ एपिसोड भी किए थे.
नौकरानी ने किया था पड़ोसी को सूचित
कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री को उनके कमरे के अंदर मृत पाया गया, जब पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को उनके तीसरे मंजिल स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा खोला तो, 35 वर्षीय अभिनेत्री का शव बेडरूम में मिला. पुलिस ने बताया था, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नौकरानी चंदना दास ने सुबह उनके दोनों नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की. उनका एक फोन स्विच ऑफ था, जबकि दूसरे नंबर से कोई जवाब नहीं मिला. नौकरानी ने इस बारे में पड़ोसी को सूचित किया और फिर पुलिस को सूचित किया गया.’