December 18, 2020
सफलता की कहानी : मोटर चलित ट्रायसिकल पाकर राजकुमारी की मुश्किलें हुई दूर
बिलासपुर. नगर पंचायत बोदरी निवासी सुश्री राजकुमारी कौशिक को मोटर चलित ट्रायसिकल मिला है। ट्रायसिकल पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते बनती है। वे कहती हैं कि अब उनकी मुश्किलें दूर हो जाएगी। सुश्री राजकुमारी दिव्यांग होने के बावजूद सिलाई का काम करती हैं। इससे ही उनकी आजीविका चलती है। वे बताती है कि रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री बाजार या दुकान से लाने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था। अब ट्रायसिकल मिल जाने से उनको किसी और पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं है। इससे उनका हौसला बढ़ा है। जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी यह सहायता उनके जीवन में नयी उम्मीदे लेकर आयी है।