December 18, 2020
					    							
												वीडियो : 11.39 लाख की लागत से वार्ड 36 में नाली का होगा निर्माण महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 36 वसंत भाई पटेल नगर में अधोसंरचना मद की राशि से 11.39 लाख की लागत से 150 मीटर नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसका महापौर रामशरण यादव  द्बारा गुरुवार को भूमिपूजन किया गया।  इस नाली की लंबाई 150 मीटर होगी। इसके बन जाने से वार्डवासियों को पानी निकासी के समस्या से निजात मिलेगी।  कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद बजरंग बंजारे , बंधु मौर्य एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता, प्रदीप राजगीर जोन कमिश्नर बीके शर्मा , उप अभियंता भूषण पैकरा, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://youtu.be/rjy-rYJ-lLo
																						
								
								
													

 
																							 
																							