December 20, 2020
शेख नजीरुद्दीन ने खुद चलाई फागिंग मशीन
बिलासपुर. वैशाली नगर श्रीकांत वर्मा मार्ग के कालोनी वासीयों ने अपने आस-पास सफाई व स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी स्वयं निभाने का संकल्प लिया है , इसी सोच के सांथ सभी कालोनी वासीयों ने अपसी सहयोग से स्वयं का फागींग मशीन खरीदी है, जिससे कालोनी को मच्छर मंखियों से मुक्त रखा जाये।इस अवसर पर नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन ने भी कालोनी पहुंच कर कालोनी वासीयों के इस कार्य की सराहना की व कहा की लोग स्वयं स्वच्छ व साफ सुथरे रहने का संकल्प कर ले तो नगर निगम का कार्य थोड़ा कम होगा और हमारा बिलासपुर हमेशां स्वच्छ रहेगा। कालोनी वासीयों की तारीफ करते हुए उन्हें नगर निगम से जो भी संभव सहयोग का आशवासन भी दिया।