सिंगर Ankit Tiwari का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली. गायक-संगीतकार अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) का फेसबुक अकाउंट (Facebook account) हैक कर लिया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अंकित ने कहा कि वह पिछले एक महीने से फेसबुक की सहायता टीम से मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे का अभी तक हल नहीं किया गया है.
अंकित तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट (Facebook account) हैक कर लिया गया है, जिसके कारण मुझे अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं पिछले एक महीने से एफबी टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन मेरा मुद्दा हल नहीं हुआ है. मैंने उनके द्वारा कही गई हर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मुझे अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.’ उन्होंने इस पोस्ट में फेसबुक इंडिया को भी टैग किया है.
अंकित तिवारी का नया गाना
हाल ही में अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) का नया गाना ‘तारीफें’ रिलीज किया है. यह रोमांटिक गाना कुंवर अरोड़ा और तनुजा चौहान पर फिल्माया गया है. गाने को संजीव चतर्वेदी और अजय केसवानी (संजीव-अजय) ने कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं. संजीव चतुर्वेदी ‘बागी’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में काम के लिए जाने जाते हैं.