Virat Kohli के बचपन के गुरु Rajkumar Sharma बने Delhi Ranji Team के Head Coach


नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के गुरु राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को रविवार को आगामी 2020-21 घरेलू सीजन के लिए दिल्ली रणजी ट्राफी टीम (Delhi Ranji Team) का मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया.

दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) पिछले सीजन में टीम के गेंदबाजी कोच थे जब केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे. द्रोणाचार्य अवॉर्ड (Dronacharya Award) से नवाजे जा चुके शर्मा आईसीसी एसोसिएट टीम माल्टा के भी कोच हैं. वो दिल्ली को सीके नायुडू ट्रॉफी (अंडर-23) खिताब भी दिला चुके हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुरशरण सिंह (Gursharan Singh) को सहायक कोच नियुक्त किया गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया. मोहन चतुर्वेदी और चेतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!