PUBG को लेकर सरकार ने कही ये बड़ी बात, जारी हुआ APK File link


नई दिल्ली. बैन किए गए मोबाइल गेम पबजी (PUBG) को लेकर के सरकार ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने गेम का APK File Link भी प्ले स्टोर पर जारी कर दिया है. वैसे भी इस गेम की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.

लगेगा झटका
नई रिपोर्ट से पबजी लवर्स की उम्मीदों को झटका लग सकता है. भारत में PUBG Mobile India के लॉन्च की बढ़ती अटकलों के बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार ने PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है.

GEM Esports ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंत्रालय का यह जवाब शेयर किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, यह आरटीआई 30 नवंबर को दाखिल की गई थी. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सितंबर में पबजी समेत कई चाइनीज ऐप को सुरक्षा कारणों से देश में बैन कर दिया था.

वेबसाइट पर आई APK File
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकतर पबजी मोबाइल वर्जन एपीके डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. ऐसे में माना जा सकता है कि भारतीय एडिशन के साथ भी ऐसा ही होगा. यानि भारतीय वर्जन के एपीके डाउनलोड लिंक वेबसाइट से मिलेगा.

पबजी मोबाइल प्रतिबंध से पहले भारत में काफी लोकप्रिय था. हालांकि सितंबर में सरकार ने सुरक्षा का हवाला देकर जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था उसमें पबजी भी शामिल है. भारत के बाजार को देखते हुए 12 नवंबर को ही पबजी कॉर्पोरेशन ने ऐलान किया था कि वो भारतीयों के लिए पबजी मोबाइल को पेश करेंगे. इसके लिए पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में एक कंपनी को रजिस्टर किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!