VIDEO : छात्रों के धरने, नारेबाजी के बाद झुका कॉलेज प्रशासन, बढ़ी फीस घटाई
बिलासपुर. संभाग के बड़े महाविद्यालय में से एक डीपी विप्र महाविद्यालय में बेतहाशा फीस वृद्धि की गई है ,जो की बहुत ही निंदनीय है स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से फीस में 3 गुना वृद्धि कर दी गई है। पहले बीए एवं बीकॉम में ₹500 सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जाते थे। जो कि अब बढ़ाकर ₹3000 कर दिए गए हैं ।वही बीएससी में जहां 25 सो रुपए प्रायोगिक के शुल्क लिए जाते थे। उसे बढ़ाकर अब 7300 कर दिया गया है जोकि नियमित विद्यार्थी के शुल्क के समान है ।
इसी मामले को लेकर आज आशीर्वाद पैनल द्वारा डीपी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य मैडम डॉ अंजू शुक्ला का घेराव किया गया ।तकरीबन 200 से 300 छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में जोरदार नारेबाजी की एवं फीस वापसी की मांग को आगे बढ़ाया ।महाविद्यालय में पहले ही पुलिस बल तैनात थी जो कि महाविद्यालय में प्रवेश करने से वंचित कर रही थी ।पुलिस प्रशासन से भी गहमागहमी का माहौल रहा पुलिस द्वारा जब प्रवेश करने से वंचित किया जा रहा था। तो समस्त विद्यार्थी जमीन पर धरने में बैठ गयॆ ।और नारेबाजी करना शुरू कर दिया तब प्राचार्य स्वयं ही हमारे पास आए हमने उनसे आग्रह किया ।हम कार्यालय में ही अपनी मांग रखेंगे ।तब जाकर सभी विद्यार्थी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांग को रखें की कोरोनावायरस के चलते सभी छात्र छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ।और ऐसे समय में फीस में वृद्धि करना न्याय संगत नहीं है। जिस पर प्राचार्य ने त्वरित ही बढ़ी हुई फीस को वापस ले लिया ।एवं पहले जो बीए एवं बीकॉम से ₹500 लिए जाते थे वही लिए जाएंगे वही बीएससी में 2500 लिए जाते थे 2500 ही लिए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विकास सिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, बृजेश बोले, दुर्गेश वर्मा, उमेश साहू, बलराम जयसवाल, मनीष मिश्रा, समर्थ मीरानी, राज वर्मा, मनोज मेश्राम, अमिताभ वैष्णव, नीरज गोस्वामी, प्रकाश देवांगन, नेहा शर्मा, नेहा मानिकपुरी, निधि, दीक्षा रानी देवांगन, रानू लता, पूजा, रीना, अंजलि, विकास मारी, आकाश वर्मा, मनीष गुप्ता, भानु सॉरी, अखिलेश साहू, आदित्य जोशी, नरेश एडिले आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।