छात्रों को पात्रता व निवास प्रमाण पत्र जमा करने अतिरिक्त समय देने की मांग, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदेश के बाहर के विश्वविद्यालयों से आने वाले छात्र जो हमारे विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं ।उन्हें पात्रता देने और निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करने के लिए समय देने को लेकर कुलसचिव डॉ. एचएस होता को ज्ञापन सौंपा गया। क्योंकि दूरदराज के छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने हेतु तत्काल में पात्रता निवास आदि ना होने के कारण कॉलेज व यूनिवर्सिटी के बीच बार-बार भटकना पड़ रहा है, और कॉलेज में प्रवेश लेने की तिथि भी खत्म होने को है, जिन सभी विषयों को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें पात्रता और निवास प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कालेजों द्वारा समय देने हेतु दिशा निर्देश जारी करने की मांग कुलसचिव से की गई, जिस पर उन्होंने इस संबंध में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, अमन पांडेय, सूरज सिंह राजपूत, प्रकाश पटेल व अन्य उपस्थित रहे।