Impact Feature : इस साल लॉन्च हुए जबर्दस्त Smartphones में से एक है Tecno Spark 6 Air, फीचर्स भी जानदार


नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क 6 एयर ( Tecno Spark 6 Air) ने देश भर के मोबाइल यूजर्स का ध्यान खींचा है. शानदार फीचर्स के बीच स्पार्क 6 एयर अपनी किफायती दर की वजह से भी चर्चा में है. बेहतरीन अनुभव, दमदार बैटरी और ज्यादा स्टोरेज क्षमता की वजह से इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने स्पार्क 6 एयर के इस मॉडल की तारीफ की है.

CEO ने समझाई सेगमेंट की वैल्यू
ट्रांसिसन इंडिया सीईओ अरिजीत तालापात्रा के मुताबिक इस साल 2020 में टेक्नो (Tecno) ने ‘Sub-10k’ सेगमेंट में अप्रत्याशित कामयाबी हासिल की, आंकड़ों में ये ग्रोथ 117% रही. इस परफॉर्मेंस की वजह से ट्रांसिसन इंडिया, दस हजार कीमत के नीचे के हैंडसेट मार्केट में 17 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करते हुए प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा सकी. 6 हजार से 10 हजार की बजट फ्रेंडली कैटेगरी में टेक्नो स्पार्क 6 एयर, टॉप 5 ब्रैंड्स में शामिल रहा जिसे यूजर्स का भरपूर समर्थन मिला. टेक्नो की कामयाबी की कहानी मिड बजट स्मार्टफोन्स के शुरुआती दौर में कंपनी की उस सोंच को साकार करती है. जिसके तहत रीजनेबल प्राइस में उपभोक्ताओं को बेहतरीन फीचर्स देकर उनका अनुभव और रोमांचकारी बनाया जा सके.

हर मायने में कामयाब स्मार्टफोन

फोटो और वीडियो के लिए टेक्नो स्पार्क 6 एयर में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें F1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक AI लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला मेगापिक्सल का सेंसर है. कम रोशनी में भी इसका कैमरा साफ तस्वीर खींचता है. इसका ऑटो सीन डिटेक्शन, Bokeh मोड, AI Beauty मोड और AI HDR मोड किसी भी तस्वीर को दमदार और आकर्षक बनाने के लिए काफी है.

डेटा सिक्योरिटी का इंतजाम
स्पार्क 6 एयर में यूजर के डेटा की सिक्योरिटी के लिए तेज और सुरक्षित स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 सिस्टम मौजूद है. इसका 7-इंच का एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) डॉट-नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है. इसकी 6000 mAhबैटरी भी इस मॉडल की यूएसपी है. जिसका स्टैंड बाय टाइम 743 घंटे यानी 31 दिन है. वहीं 31 घंटे की कॉलिंग, 21 घंटे का इंटरनेट और वाईफाई, 159 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 14 घंटे का गेमिंग और 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक वेरिएंट को और आकर्षक बनाता है.

BGR टेक एक्सीलेंस अवार्ड 2020
बजट स्मार्टफोन श्रेणी में ‘टेक्नो’ को प्रतिष्ठित बीजीआर टेक एक्सीलेंस अवार्ड 2020 मिलना इस बात का प्रमाण है कि कंपनी ने किस तरह टियर 2, 3 और 4 शहरों और क्षेत्रों में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की. बता दें कि BGR वो अनूठा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में मौजूद ब्रैंड्स के उच्च तकनीकि मानकों का परीक्षण करता है.

‘टेक्नो’ की सफलता का मंत्र
‘नई सोच-नई खोज’ यानी नवाचार TECNO की सफलता का मूल मंत्र है. अपने सेगमेंट में कंपनी का ये मॉडल किसी अन्य ब्रैंड से ज्यादा कामयाब रहा है. BGR Tech Excellence Award मिलना महत्वाकांक्षी भारत और आत्म निर्भर भारत जैसे अभियानों को ध्यान में रखते हुए एक गर्व का विषय है.

भारतीय बाजार में कीमत
TECNO Spark 6 Air(2GB + 32GB) का ये मॉडल ऑफ लाइन यानी आपके आस-पास के बाजारों में 7,699 रुपए में मौजूद है.

‘टेक्नो मोबाइल’ संक्षिप्त जानकारी
TECNO मोबाइल ट्रांसिसन होल्डिंग्स का एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है. ‘Expect More’ थीम के तहत TECNO किफायती दरों पर नई तकनीकि से लैस स्मार्टफोन मुहैया कराती है. ताकि यूजर्स वर्तमान सीमाओं में असीमित संभावनाओं को एक मंच पर हासिल कर सकें. TECNO विभिन्न बाजारों के उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है. इसलिए एक प्रभावी वैश्विक कंपनी की तर्जपरTECNO आज दुनिया के 60 उभरते हुए बाजारों में मौजूद है. ये कंपनी मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब की अधिकृत टेबलेट और हैंडसेट पार्टनर है. आप www.tecno-mobile.com; और https://tecno-mobile.in/home/#/ के जरिए कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!