कांग्रेस भवन में स्व पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि मनाई गई
बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 31 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में स्वतन्त्रता सेनानी,सीपी बरार और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व पंडित रविशंकर शुक्ल की 65 वी पुण्यतिथि मनाई और उनके छायाचित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर माधव ओत्तालवार, सैय्यद ज़फ़र अली और एस एल रात्रे ने कहा कि पंडित शुक्ल का जन्म एक सम्पन्न परिवार में हुआ ,जिनकी शिक्षा अलग अलग स्थानों में हुई और हायर एजुकेशन के लिए नागपुर गए और नागपुर से ही पण्डित शुक्ला की राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई, पढ़ाई के बाद शुक्ल ने शिक्षा और राजस्व विभाग में नौकरी भी की, अखबार निकाले, पर अंतिम में वकालत को अपना पेशा चुना और रायपुर में वकालत करने लगे, स्वतन्त्रता की लड़ाई में हिस्सा लेने लगे, तीन बार जेल भी जाना पड़ा, अंग्रेज सिपाहियों के सामने कभी झुके नहीं, जिस अधिकारी ने उनके साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया। उसे मुख्यमंत्री बनने के बाद माफ् कर कर्तव्यपरायणता के लिए इनाम भी दिए । 31 दिसम्बर को दिल्ली में देहावसान हो गया। कार्यक्रम में ब्रजेश साहू, अनिल सिंह चौहान ,और ऋषि पांडेय ने भी विचार रखा । कार्यक्रम में माधव ओत्तालवार,सैय्यद ज़फ़र अली, एस एल रात्रे, ऋषि पांडेय, ब्रजेश साहू, अनिल सिंह चौहान,सुभाष ठाकुर, अखिलेश बाजपेयी, राजेश शर्मा, सरिता शर्मा, सुभाष सराफ, किरण कश्यप, सुदेश नंदिनी, शहज़ादा, तारिणी सारथी, शहज़ादा खान,फिरोज खान,विकास नायक,शेख समीर, प्रकाश मसीह, मिंकू मोइतरी आदि उपस्थित थे ।