January 1, 2021
बिजौर में 10 लाख की लागत से बनेगा सीसीरोड़ महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 49 बीआर यादव नगर (बिजौर) में महापौर निधी मद की रुपये 10 लाख की लागत से 275मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया। महापौर ने बताया कि यह वार्ड पहले ग्राम पंचायत में आता था मूलभूत समस्या से यहां के लोगो परेशान थे। नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुड़ने के बाद यहां के रहवासियों ने समस्या से अवगत कराया जिसके बाद यहां सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, सीताराम जायसवाल, भरत कश्यप, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती अहिल्या राकेश वर्मा, रामप्रसाद साहू, श्याम पटेल, आनंद डोरस, एस.के मानिक सहायक अभियंता, आशीष पांडे उप अभियंता, रोमेश पांडे शारदा कंस्ट्रक्सन एंव अन्य वार्डवासी उपस्थित रहें।