3 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस शहर एवं पार्षद दल ने किया संयुक्त निरीक्षण
बिलासपुर. 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस शहर, पार्षददल ने संयुक्त रूप से महापौर के बंगले में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। लालबहादुर शास्त्री की सभा में सभी पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड से नागरिकों को लेकर पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी भी अपने पदाधिकारियों के साथ सभा में उपस्थिति दर्ज करायेंगे। मुख्यमंत्री का नये वर्श एवं नगर निगम का 1 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर एसईसीएल हेलीपेड से लालबहादुर प्रांगण पहुंचने तक जगह-जगह स्वागत किया जायेगा।
जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति शेख नजरूद्दीन ने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ सेन्ट्रल लाईब्रेरी नूतन चौक, सभा स्थल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान तथा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तारबाहर का संयुक्त निरीक्षण किया और कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। आज महापौर बंगले में बैठक कर जिला अध्यक्ष, महापौर, सभापति एवं ब्लाक अध्यक्षगण आमसभा को लेकर अपनी-अपनी दायित्वों का बंटवारा करेंगे और सभा को सफल बनाने की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे।