दर्द के कारण New Year की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाए पोप, घर से दिया नववर्ष का संदेश
वेटिकन सिटी. पोप फ्रांसिस (Pop Francis) साइटिका दर्द के कारण शुक्रवार को सेंट पीटर्स गिरजाघर में सामूहिक प्रार्थना सभा समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए. इस दौरान वे अपने घर पर ही रहे और उन्होंने वहीं से नववर्ष का संदेश दिया. अपने संदेश में पोप ने यमन में शांति का आह्वान किया जहां ‘बच्चे शिक्षा, दवा से वंचित हैं और उन्हें भोजन भी नसीब नहीं हो रहा. इसके साथ ही उन्होंने नाइजीरिया में पिछले रविवार को अगवा किए गए पादरी मोसेस चिकवे (Moses Chickwe) की रिहाई की अपील भी की. पोप के इस बयान को उनके सचिव ने पढ़कर सुनाया.
पोप के इस संदेश को डिजिटल तरीके से प्रसारित भी किया गया था. पोप ने कहा कि महामारी ने हम सबको दूसरों की समस्या पर ध्यान देना और चिंताओं का समाधान करना सिखाया है. दिल के लिए एक टीके की जरूरत है. इस दवा से हर चीज का समाधान होगा. अगर हम दूसरों का ख्याल रखेंगे तो यह अच्छा साल होगा. साथ मिलकर काम करने से ही शांति आ सकती है.
Related Posts

अब सुअर की किडनी से बचेगी मरीजों की जान, सफल हुआ दुनिया का पहला ऑपरेशन

Experts की चेतावनी : Blood Clots की खबरों पर ध्यान देकर Corona Vaccine से दूरी बनाना पड़ेगा भारी
