रासेयो द्वारा ग्रामीणों को मौलिक कर्तव्यों की जानकारियां दी गई
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा छत्तीसगढ़ रासेयो व यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे ब्लू ब्रिगेड अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के गोद ग्राम देवरीखुर्द, काठाकोनी, तखतपुर में हमारे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त 11 मौलिक कर्तव्य व ब्लू ब्रिगेड अभियान के छह बिंदुओं की जानकारी ग्राम वासियों के समक्ष साझा की गयी। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि ग्राम वासियों को हमारे मूल कर्तव्यों से विदित कराने का उद्देश्य ग्राम की एकता और परस्पर सहयोग का संचार करना व प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित करना भी है। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख सौमित्र तिवारी ने ब्लू ब्रिगेड अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि हमें संविधान द्वारा अनुच्छेद 51क के तहत 11 मौलिक कर्तव्य प्रदत्त है जिनका पालन प्रत्येक जनमानस के द्वारा निश्चित रूप से किया जाना चाहिए, क्योंकि इसका प्रतिफल हमें वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच मणिशंकर सारथी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू, प्रो सौमित्र तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी कौशिक, शिक्षक यतींद्र कौशिक, स्वयंसेवक आशुतोष सिंह, सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी व अन्य का सहयोग रहा।