आरओबी को चालू करने एक दिवसीय धरना, सेतु एवं रेलवे विभाग के अधिकारी ने अपना पक्ष रखा

बिलासपुर. लालखदान आर.ओ.बी. निर्माण में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे विलम्ब को लेकर 23 सितम्बर को घोषित रेल रोको आंदोलन के पक्ष में लालखदान रेलवे फाटक पर एक दिवसीय धरना सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया गया। धरने के प्रमुख लालखदान निवासी एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितम्बर को आर.ओ.बी. चालू करने की घोषणा करने के बाद भी आज दिनांक तक चालू करने को लेकर कोई बयान या अधिकृत कारण जनता को नहीं बताया। इसलिए 12 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर 23 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी। ज्ञापन में 2 बिन्दुओं पर मांग की गई थी-
(1) 19 सितम्बर तक आर.ओ.बी. को चालू किया जाये या रेल प्रशासन यह बताये कि क्या तकनीकी खराबी आई है और कब तक चालू होगा।
(2) राज्य का लोक निर्माण विभाग का सेतु निर्माण विभाग यह बताये कि सड़क के दोनों ओर गड्ढे समाप्त कर मरम्मत कार्य कब तक कर लेंगे। उचित जवाब नहीं मिलने पर आज एक दिवसीय धरना किया गया।
धरना सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चला, जिसमें महमंद, देवरीखुर्द, बूटापारा, सफेद खदान और बिलासपुर शहर के लोग उपस्थित थे। धरने की अध्यक्षता नागेश्वर मिश्रा – वरिष्ठ मजदूर नेता, अध्यक्ष रेलवे मजदूर यूनियन ने की। धरने को अभय नारायण राय, नागेश्वर मिश्रा के साथ नसीम खान, कमलेश दुबे, राजू खटिक, अब्दुल खान, अल्ताफ कुरैशी ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, कांता सिंह, सुभाष परते, एस.आर.टाटा, प्रशांत सिंह, रंजीत सिंह, दिलीप कश्यप, महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। दोपहर 2.00 बजे धरना स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार बिलासपुर, पुलिस प्रशासन की ओर से टी.आई तोरवा श्री रात्रे, रेलवे निर्माण विभाग की ओर से – कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.माथुर, सेतु निर्माण विभाग की ओर से एस.सी.वर्मा-एस.डी.ओ उपस्थित हुये, रेलवे निर्माण विभाग के अधिकारी ने रेलवे का पक्ष रखा, तकनीकी जानकारी प्रदान की और यह आश्वस्त किया कि 40 दिनों के भीतर रेलवे की ओर से सम्पूर्ण औपचारिकतायें पूर्ण कर प्रशासन को हैण्डओव्हर किया जायेगा। आंदोलनकारियों ने उनकी बात सुनने के पश्चात यह शर्त रखा कि आप जो भी बोल रहे, उसे लिखित में 19 सितम्बर तक आंदोलनकारियों को दे दें। रेलवे अधिकारी ने कहा कि उच्चाधिकारियों को चर्चा उपरान्त आपको सूचित किया जायेगा। सेतु निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. श्री वर्मा ने भी आश्वस्त किया गया कि अपने अधिकारी से बात कर दिनांक 18.09.2019 को पुनः आंदोलनकारियों से मुलाकात कर समस्या का हल निकालने की कोशिश करूंगा। कार्यक्रम का संचालन रवि बरगाह ने किया।
अभय नारायण राय ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष यह शर्त रखी गई है कि 19 सितम्बर तक आर.ओ.बी. चालू होने की दिनांक तक लिखित सूचना मिल जायेगी, तभी 23 सितम्बर को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन स्थगित होगा, अन्यथा पूर्व की घोषणा के अनुसार रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। धरना स्थल में बड़ी संख्या में आर.पी.एफ. अधिकारी श्री बस्तिया अपने जवानों के साथ उपस्थित थे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश कुमार, अभिलाष रजक, विराज रजक, रामकुमार कश्यप, लोकेश नायक, सोहराब खान, अनिल जोगी, बलराम यादव, उमेन्द्र डहरिया, राजेश कुमार सेण्डे, तिलक सिंह, इम्तियाज कुरैशी, लक्ष्मी नारायण, रामप्रसाद, उत्कर्श राय, आकाश राय (ब्ववस), दिनेश शर्मा, ताराचंद से सेण्डे, सोमनाथ, तिहार यादव, नीरज झा, टेकराम निशाद, दीपक मौर्य, अरूण कश्यप ,परदेशी राज, विनोद यादव, अमर सिंह, राजा सिंह, लल्ला चैहान, बंटी खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!