गौरहा परिवार वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, प्रतिभाओं का सम्मान


बिलासपुर. गौरहा परिवार रतनपुर राज्य का वार्षिक सम्मेलन ग्राम उर्तुम में गत दिनों सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भांति आयोजन में कार्यक्रम कोरोना प्रतिरोधी गाइडलाइन के पालन सुनिश्चित कर सम्पन्न हुआ। पं बंशीलाल गौरहा के सभापतित्व में उद्घाटन सत्र पूजा-अर्चना मंत्रोच्चार से हुआ। परिवार के अध्यक्ष दिनेश गौरहा व सभा पति का पुष्पहार व तिलक लगा कर स्वागत पश्चात गौरहा परिवार उर्तुम के बालकृष्ण गौरहा ने स्वागत संबोधन तथा हरिश्चंद्र गौरहा ने गीता जयंती पर अपने संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित उदबोधन दिया।


वरिष्ठजन सम्मान सीताराम गौरहा उरतुम, राघववल्लभ गौरहा, श्रीमती शांति जुगलकिशोर गौरहा सिंघरी का किया गया। पारिवारिक प्रतिभा सम्मान समारोह में डा. चंद्रशेखर गौरहा को जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर चाम्पा बनने पर, रामदत्त गौरहा कर्मा को उप संचालक राजीवगांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर बनने पर, सिद्धार्थ गौरहा खैरी उपसंचालक वित्त जगदलपुर बनने पर, विरेन्द्र प्रकाश गौरहा उरतुम को लोकअभियोजक बिलासपुर के तथा अंकित गौरहा सेमरा को सभापति जिला पंचायत बिलासपुर बनने पर सम्मानित किया गया।

हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में 96 % अर्जित करने पर कु आर्ची गौरहा सिंघरी को सम्मानित किया गया। ग्राम सेमरा उर्तुम सिघरी मोछ खैरी बीजा कर्मा कडार कुकेरा सिघनपुरी सेमरताल के पारिवारिक जनों का परिचय सत्र हुआ। का संचालन अधिवक्ता वीरेन्द्र गौरहा तथा आभार प्रदर्शन अनिल गौरहा उर्तुम के द्वारा किया गया। आयोजन को अविस्मरणीय बनाने में उमेश गौरहा, अरविंद गौरहा, धीरेन्द्र गौरहा, ब्रजेश गौरहा, प्रणय गौरहा, हरनारायण गौरहा, धर्मेन्द्र गौरहा, अनिष गौरहा, निर्मेष गौरहा, प्रकाश गौरहा, भूपेन्द्र गौरहा, सुरेन्द्र गौरहा, महेन्द्र गौरहा, संतोष गौरहा, अशोक गौरहा,  सुदेश गौरहा, शैलेन्द्र गौरहा, प्रदीप गौरहा सहित परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!