पति की टंगिया मारकर हत्या करने के बाद, तीनों बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई

File Photo

पेंड्रा गौरेला मरवाही.आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में एक महिला ने अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी है, इसके बाद आरोपी महिला ने 3 बच्चों को भी कुएं में फेंक दिया। शोर-शराबा सुनकर जुटी भीड़ से कुछ लोगों ने कुएं में कूदकर तीनों बच्चों की जान बचा ली है।इस हैरतअंगेज वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की भी कोशिश की, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के आमाडांडा डोंगरापारा इलाके का है, जहां रहने वाला अनुरूप सिंह पैकरा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। बीती रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहा था तभी कुछ समय पूर्व से दिगामी रूप से अस्वस्थ चल रही उसकी पत्नी विद्या ने सोए हुए अनुरूप सिंह की टंगिया मारकर हत्या कर दी, उसके बाद अपने तीनों बच्चों को लेकर गांव के कुएं में कूद गई।आसपास के लोगों को जैसे ही कुएं से बच्चों की आवाज आई, बिना किसी देरी के रस्सी की मदद से सभी को कुएं से बाहर निकाला, और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, फिलहाल तीनों बच्चे ईशा पैकरा (3 साल), कृति पैकरा (डेढ़ साल) और तनु पैकरा की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मामले में पेण्ड्रा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विद्या पैकरा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!