Dada को 6 जनवरी को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
कोलकाता. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अस्पताल के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी. मेडिकल टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी मंगलवार को गांगुली को देखेंगे. इसलिए कल नहीं बल्कि उम्मीद है कि परसों अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाएगी’. गांगुली (Sourav Ganguly) की शनिवार को एंजियोप्लास्टी की गई. उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने कहा, ‘गांगुली अब स्थिर हैं. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. उनके दिल में तीन ब्लॉकेज हैं जिनके लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी. उनकी धमनियों में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज है. उन्हें घर में आराम करने को कहा गया है. हम कुछ देर बाद अगला फैसला लेंगे’.
गांगुली (Sourav Ganguly) को शनिवार को चक्कर आने और ब्लैक आउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने पूर्व बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली (Sourav Ganguly) के हालचाल पूछे थे. गांगुली ने पीएम मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी.