Realme V15 जल्द होगा launch, जानिए Specification और Features


बीजिंग. साल 2021 शुरू होते ही नए स्मार्टफोन्स लॉन्च (New Smartphone Launch) होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अब खबर आ रही है कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) बहुत जल्द अपना नया V15 (Realme V15) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को ही इस नए स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रियलमी (Realme) अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन (Next Generation Smartphone) V15 डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट से लैस होगा. चीन में कंपनी के अध्यक्ष जू क्वी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर इस बात की घोषणा की. रियलमी वी15 स्मार्टफोन का आधिकारिक नाम है. कुछ समय पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई थीं और ऐसा कहा जा रहा था कि यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा.

यह हैंडसेट सम्भवत: 50वॉट रैपिड चार्जिग तकनीक से लैस होगा. रियलमी ने बीते साल अगस्त में वी सीरीज को लॉन्च किया था और इस सीरीज के तहत पहला फोन अगस्त में वी5 के रूप में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग भी लॉन्च करने वाली है अपना नया स्मार्टफोन
इस बीच खबर है कि कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल अपना बहुप्रतीक्षित Samsung Galaxy S21 को अगले हफ्ते ही लॉन्च करने वाली है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!