नगर पालिका बलरामपुर में आवर्धन जल प्रदाय योजना में भारी गड़बड़ी

अंबिकापुर. डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा नगर पालिका बलरामपुर के विरुद्ध अवर्धन जल प्रदाय योजना बलरामपुर में भारी भ्रष्टाचार करने तथा बिना कार्य कराये अनुबंध से अधिक राशि का भुगतान करने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसमें निम्नलिखित तथ्यों पर शिकायत किया गया था।
नगर पालिका बलरामपुर में आवर्धन जल प्रदाय योजना बलरामपुर में A) distribution network -150 mm dia D.l CLclass K-7-1100 Mtr. (B) Rising main network 150 mm dia D.l CL class K-9-450 के प्रदाय जोड़ने एवं बिछाने इंटरकनेक्शन का कार्य, मय स्पेशल्स, स्टैंड पोस्ट, वाल्व चेंबर, र्थस्ट ब्लॉक, पाइप लाइन टेस्टिंग, कमिश्निंग, ट्रायल रन सहित कार्य हेतु कार्यादेश दिनांक 11/4/2017 को जारी किया गया। उक्त कार्य में बालाजी कंस्ट्रक्शन सी-17 अवंती विहार कॉलोनी सेक्टर 01 रायपुर छत्तीसगढ़ को जारी किया गया।
उक्त कार्य की स्वीकृत दर अनुसार कार्य की लागत राशि 24.10 लाख रुपए दी गई तथा 14.85 % एवं 27.678 लाख की कार्य होगी तथा उक्त कार्य को 12 माह में पूर्ण करना था। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी unified schedule of rate (part-1) for the work of water supply & severage pipe line भी प्रभावशीलता था। इसके अलावा कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की रसीद प्रस्तुत किया जाना था। तथा पाइप एवं स्पेशल्स की गुणवत्ता का परीक्षण SGS/RITES/DGS&D के द्वारा कराया जाना अनिवार्य था तथा परीक्षण का प्रमाण पत्र भी विभाग में प्रस्तुत करना था।
इसके अलावा कार्य की मात्रा में किसी प्रकार की बढ़ोतरी बिना स्वीकृति के नहीं करने का प्रावधान था। जो काम मेंसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया गया है वह काफी ही घटिया काम कराया गया है और बिना काम पूर्ण कराए ही कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करा लिया गया है। साथ ही साथ अनुबंधित राशि 27,68 लाख से अधिक राशि 29,75,115 का भुगतान भी अधिकारियों से मिलीभगत कर प्राप्त कर लिया गया है।
जो काम नगर पालिका बलरामपुर में आवर्धन जल प्रदाय योजना के तहत कराए गए हैं जिसमें इंटरकनेक्शन का काम मय स्पेशल्स, स्टैंड पोस्ट, वाल्व चेंबर, र्थस्ट ब्लॉक, पाइप लाइन टेस्टिंग, कमिश्निंग, ट्रायल रन का कार्य सही नहीं किया गया है तथा उक्त कार्यों का उपयोग जल प्रदाय करने हेतु नहीं किया जा रहा है और ना ही उक्त कार्य में नगर पालिका बलरामपुर के किसी भी व्यक्ति को कोई लाभ प्राप्त हो रहा है सिर्फ उक्त कार्य कागजों में करके अनुबंध से ज्यादा राशि निकालकर कार्य में संलग्न अधिकारी एवं ठेकेदार आपस में मिलकर बंदरबांट कर लिए हैं।
उपरोक्त कार्य में ना ही सामानों की गुणवत्ता की जांच कराई गई है और ना ही कोई परीक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है और ना ही कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की रसीद प्रस्तुत की गई है। जैसे तैसे अधिकारी एवं ठेकेदार आपस में मिलकर उक्त कार्य में लीपा पोती किए हैं तथा पूरी राशि का गड़बड़ झाला कर गोलमाल किए हैं तथा शासकीय राशि का गबन किए हैं जिसके लिए उक्त कार्य में संलग्न समस्त अधिकारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्य की गुणवत्ता की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से शिकायतकर्ता के समक्ष कराया जाए एवं दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार के विरुद्ध शासकीय राशि गमन करने के संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने की मांग कमिश्नर सरगुजा से की गई है जिस आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग ने कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को उपरोक्त तथ्यों की जांच करने हेतु दिनांक 4/12/2020 को पत्र लिखा गया। तथा कार्यवाही कर प्रतिवेदन मय प्रासंगिक दस्तावेज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!