हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कहा – बिलासपुर से दिल्ली सीधी उड़ान का सपना जल्द होगा साकार


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह जानकारी दी कि बिलासपुर से दिल्ली तक सीधी उड़ान का सपना जल्दी साकार हो सकता है। इसके लिये फ्लाई बिग एयरलाईस के सीएमडी संजय मंडाविया राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के साथ कल शाम को बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के पश्चात् संघर्ष समिति के धरना स्थल पहुचेंगे। इसके पूर्व सुबह 10ः30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा की मुलाकात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में होना तय हुआ है।

गौरतलब है कि विमानन क्षेत्र में निजी कम्पनियों को प्रतिनिधित्व बढ़ जाने के बाद उनके द्वारा रूचि लेने पर ही विमानों का संचालन संभव है और इसी कारण हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल जबलपुर जाकर फ्लाई बिग एयरलाईन के सीएमडी संजय मंडाविया से मिल चुका है। श्री मंडाविया ने बिलासपुर दिल्ली मार्ग पर अपना एटीआर 600 चलाने में रूचि दर्शाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से कुछ आवश्यक मदद के लिये मुख्यमंत्री से मुलाकात सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह मिटिंग सुनिश्चित कराई है और कल सुबह 10ः30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल रहे है। इस मुलाकात के पश्चात् संध्या 4ः00 बजे उक्त दोनों महानुभाव बिलासपुर एयरपोर्ट में निरीक्षण के लिये पहुचेंगे और एयरपोर्ट मैनेजर बीरेन सिंह से आवश्यक तकनीकी जानकारी लेंगे। तत्पश्चात् लगभग 5ः30 बजे श्री तन्खा और श्री मंडाविया हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के धरना स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में आएंगे और बिलासपुर के प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करेंगे।

संघर्ष समिति ने आंदोलन में भाग ले चुके संगठनों से अपील की है कि वे अपना-अपना प्रतिनिधि 7 जनवरी शाम 5ः30 बजे अखण्ड धरना स्थल पर भेजें जिससे कि फ्लाई बिग एयरलाईन की प्रतिनिधियों को बिलासपुर से उड़ाने सफल होने का पूरा भरोसा हो जाये। आज 223वां दिन अखण्ड धरना में एसपी चतुर्वेदी, अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, सुदीप श्रीवास्तव देवेंन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, रविन्द्र सिंह, बद्री यादव, नरेश यादव, विभूतिभूषण गौतम, मनोज श्रीवास, दिनेश रजक, अकिल अली, प्रमोद जायसवाल, केशव गोरख, प्रेमदास मानिकपुरी, सूरज सोनी, संजय पिल्ले, कमल सिंह ठाकुर, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, रमाशंकर बघेल, संतोष पीपलवा, नवीन वर्मा, रघुराज सिंह, पवन पाण्डे, सुशांत सिंह, संदीप मिश्रा, अमित भारते, रणजीत सिंह खनूजा, प्रकाश बहरानी, अभिषेक चौबे, मंगल सिंह, आदि उपस्थित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!