January 9, 2021
वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र में देवी सोनम रामदेव जगते बनाई गयी सरपंच संघ अध्यक्ष
बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र के सरपंच संघ ने वाड्रफनगर ब्लाक के कान्फ्रेंस मीटिंग हॉल वाड्रफनगर मे जनपद पंचायत के 95 ग्राम पंचायत के सरपंचों का बैठक बुलाई गई , जिसमें 68 सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए । जहाँ सर्वसम्मति से देवीसोनम सिंह पति रामदेव जगते (सरपंच ग्राम पंचायत-महेवा) जनपद पंचायत वाड्रफनगर को सरपंच संघ का अध्यक्ष का चयन किया गया । एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । उपस्थित सरपंच जन नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष देवीसोनम सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । सभी लोग मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई एवं जनपद पंचायत अंतर्गत सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास हेतु संगठित होकर कार्य करने हेतु संकल्पित हुए ।