माता बिलासा स्मृति दिवस पर पचरीघाट से निकलेगी भव्य रैली


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शहर को बसाने वाली वीरांगना माता बिलासा केंवटीन की स्मृति दिवस के अवसर पर मछुवारा महासंघ द्वारा पचरीघाट से भव्य रैली निकाली जाएगी। हर वर्ष की इस वर्ष भी समाज के युवाओं व पदाधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। पचरीघाट से रैली निकालकर हटरीचौक होते हुए गोलबाजार होकर शनिचरी रपटा चौक पर स्थापित माता बिलासा की प्रतिमा के पास रैली का समापन किया जाएगा।


अरपा नदी के तट पर बिलासपुर शहर को बसाने वाली माता बिलासा का नाम देश-विदेश में भी प्रसिद्ध हो रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीरांगना माता बिलासा केंवटीन के नाम से बिलासपुर हवाई अड्डा का नामकरण किया है। राज्य सरकार के इस फैसले का केंवट समाज लोगों ने स्वागत किया है। इस वर्ष वीरांगना माता बिलासा स्मृति दिवस व शिरोमणी गुहा निषाद की जयंती पर 16 जनवरी को भव्य तैयारी की जा रही है। प्रदेश स्तरीय होने वाले इस आयोजन में भारी संख्या में केंवट निषाद समाज के लोग उपस्थित होंगे।

महिलाओं व बुजुर्गो के अलावा समाज के युवा और बच्चे भी इस अवसर पर शामिल होंगे। आकर्षक झांकी और बाजे गाजे के साथ केंवट समाज के लोग पचरीघाट पहुंचेंगेे। रैली का समापन माता बिलासा की प्रतिमा के पास शनिचरी रपटा चौक में होगा इसके बाद आम सभा का आयोजन किया जाएगा। सावधर्मशाला के पास स्थित मटरू गार्डन में केंवट समाज के युवाओं द्वारा भव्य बैनर लगाया गया है। 16 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर समाज के पदाधिकारी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। गांव-गांव से समाज के लोगों को बुलाकर आमसभा के माध्यम से समाजिक एकता पर बल भी दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!