नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी कार्रवाई : आईजी


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. नौकरी लगाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  कार्रवाई नहीं होने की दिशा में उन्होंने अपना वाट्सअप नंबर (9479193000) जारी करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई दलाल गिरोह सक्रिय हैं। नौकरी नहीं मिलने पर पैसे वापस करने का झांसा देकर ये दलाल भोलेभाले लोगों को अपनी चंगुल में फंसाते हैं और बाद में दांव पेंच खेलकर कानून के पकड़ से दूर हो जाते हैं। ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस थानों का चक्कर काट-काटकर शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाते। बिलासपुर आईजी ने संभाग के लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ले चुका है तो उसकी शिकायत तत्काल करें ताकि अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा सके।

मालूम हो कि नौकरी लगाने के नाम पर जिले में सैकड़ों लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं, कईयों ने तो लोकलाज के चलते थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई है। थाने में शिकायत करने वालों से ही पुलिस द्वारा उल्टे-सीधे सवाल पूछे जाते हैं। शहर में फ्राड करने वालों की कमी नहीं है पुलिस थाने के पास ही चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से भारी राशि एकत्र करने के बाद कंपनी के लोग भाग जाते हैं थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी चिटफंड के नाम से धोखाधड़ी करने वाले पुलिस कार्रवाई के अभाव में खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे कई अनगिनत मामले हैं जिनमें ठगी के शिकार हुए लोगों को न्याय नहीं मिल सका है।

ठगी रोकने बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी द्वारा की गई पहल की सराहना की जा रही है। मोबाइल वाट्सएप के माध्यम से अगर शिकायत दर्ज होती है और तत्काल कार्रवाई होती है तो ठगी करने वाले गिरोह पर अंकुश लगना संभव हो सकता है। बेरोजगारी और लालच में आकर लोग अपना घर-बार बेचकर नौकरी पाने की आश रखते हैं और ऐसे ही लोगों को दलाल गिरोह द्वारा सुनहरा सब्जबाग दिखाकर ठगी करते चले आ रहे हैं। बहरहाल आईजी के निर्देश के बाद नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने वाले लोग दहशत में आ गए हैं।

नशे का कारोबार करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई
पदभार संभालते ही आईजी रतनलाल डांगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि नशे का कारोबार करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। लोगों से अपील भी की  गई कि सीधे आईजी बिलासपुर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बावजूद इसके नशे के कारोबारी खुलेआम गांजा-अवैध शराब और मेडिकल नशे का सामान बेच रहे हैं। शहर के समस्त थाना क्षेत्रों में कई वर्षों से एक ही जगह से नशे गोरख धंधा संचालित हो रहा है। इसी तरह सट्टा नंबर भी खुलेआम लिखा जा रहा है। बंबई-कल्याण के नाम पर रोजाना लाखों रुपए के दांव लगते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी थानों में जमे नामी पुलिस कर्मचारी अवैध करोबार करने वालों से आज भी गहरा नाता रखते हैं, जिसके चलते कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जनहित में आईजी बिलासपुर को थानेवार नशे के सामान बेचने वालों की सूची बनाकर दोषी पुलिस कर्मचारियों पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!