अपर महाप्रबंधक ने की मंडल रेल प्रबंधक एवं शाखाधिकारियों के साथ बैठक

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल, अपर मंड़ल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय एवं शाखाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में परिचय पश्चात् अपर महाप्रबंधक महोदय को पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मंडल की कार्यप्रणाली, कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं के संबंध में विभागावार विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
अपर महाप्रबंधक महोदय ने इसकी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी अधिकारियों के साथ मंडल में स्वीकृत कार्यों, सुचारू यात्री सुविधा, लदान एवं कर्मचारियों से संबंधित अनेक मुद्दों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए संरक्षा संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। साथ ही उन्होंने सुरक्षा एवं संरक्षा संबंधित मरम्मत कार्यों को यथासमय आवश्यक रूप से करने पर जोर दिया। साथ ही साथ यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों को भी योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।