January 11, 2021
लोहे की रॉड लेकर महिला को धमकी पुलिस के आते ही आरोपी फरार
बिलासपुर. रविवार को सुबह 11:25 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना हिर्री क्षेत्रांतर्गत भोजपुरी टोल प्लाजा के पास एक महिला को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने कि धमकी दिया जा रहा है। सूचना पर डायल 112 हिर्री ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँची डायल 112 कि टीम को पीड़ित महिला सविता यादव पति रंजीत यादव उम्र 25 वर्ष द्वारा बताया गया कि आरोपी गिरवर टंडन लोहे कि राड लेकर आया था जो गाली-गलौज कर जान से मारने कि धमकी दे रहा था। आरोपी मौके से फरार था, पीड़िता को शिकायत दर्ज कराने हेतु उसके परिजनों के साथ थाना हिर्री लाया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 416 पवन ठाकुर एवं चालक गेंदराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।