डोनाल्ड ट्रंप को हटाने में जुटे डेमोक्रेट्स, सदन में पेश किया महाभियोग प्रस्ताव
वॉशिंगटन डीसी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए डेमोक्रेट पार्टी के सांसदों ने सोमवार को एक नहीं, बल्कि दो दो बार डोनाल्ड ट्रंप को हटाने की कोशिश की. पहली बार तो रिपब्लिकन पार्टी ने किसी तरह से डेमोक्रेट्स को रोक लिया, लेकिन दूसरी बार डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने न सिर्फ डोनाल्ड को पद से हटाने के लिए बिल लेकर आए, बल्कि पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद और आसपास हुए हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की.
आर्टिकल 25 के इस्तेमाल का प्रयास
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को सबसे पहले अमेरिकी संविधान के आर्टिकल 25 के तहत उप राष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट सदस्यों से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हटाने की मांग की. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को उठाने में विफल होता है, तो उसकी शक्तियों को उप राष्ट्रपति को ट्रांसफर कर दी जाती है. हालांकि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने तुरंत इस बिल को गिरा दिया. लेकिन ट्रंप के लिए मुसीबत खत्म नहीं हुई.
दूसरी बार और भी गंभीर कोशिश
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की कोशिश की और कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा के प्रति उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें देश के लिए खतरा बताया गया. डोनाल्ट ट्रंप पर हिंसा को भड़काने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है.
हाउस स्पीकर ने ट्रंप को बताया देश के लिए खतरा
अमेरिकी कांग्रेस की प्रमुख यानि स्पीकर नैंनी पेलोसी ने ट्रंप पर जमकर हमला बोला और साथ ही रिपब्लिकन पार्टी को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप को बचाने की कोशिश में देश के सामने खतरा खड़ा कर रही है. उन्होंने साफ कहा कि अगर माइक पेंस और उनकी टीम ट्रंप को 24 घंटे के अंदर पद से नहीं हटाती है तो ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी महाभियोग प्रस्ताव लाएगी.
राष्ट्रपति पद के आखिरी 9 दिन?
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के आखिरी 9 दिन बचे हैं. ऐसे में देश के पॉलिसीमेकर्स ने कहा कि अब उन्हें पद से हटाना ठीक नहीं होगा, इससे अमेरिका की छवि खराब होगी. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने मानों उन्हें बेईज्जत करके गद्दी से उतारने की कसम खा ली हो.