ICC Test Ranking: Steve Smith ने Virat Kohli को पछाड़ा, Rishabh Pant ने लगाई 19 अंकों की लंबी छलांग


दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों (ICC Test Ranking) की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दो पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं.

कोहली (Virat Kohli) के ताजा रैंकिंग में 870 अंक हैं. वह पितृत्व अवकाश के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए. उनकी पत्नी अनुष्का ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया.

स्मिथ (Steve Smith) 900 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि शीर्ष पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं जिनके 919 अंक हैं. स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में 131 और 81 रन बनाए थे.

पंत ने लगाई लंबी छलांग

विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 238 रन की पारी खेली थी. वह आईसीसी रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक पाने वाले कीवी क्रिकेटर भी बन गए हैं. तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक बनाकर भारत को ड्रॉ कराने में मदद करने वाले पुजारा (Cheteshwar Pujara) आठवें स्थान पर हैं जबकि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक पायदान खिसक कर सातवें स्थान पर हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 36 और 97 रन की पारियां खेली, जिनके दम पर वह 19 पायदान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए. हनुमा विहारी 52वें, शुभमन गिल 69वें और आर अश्विन 89वें स्थान पर हैं.

अश्विन को हुआ नुकसान
गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर अश्विन दो पायदान गिरकर नौवें स्थान पर है जबकि जसप्रीत बुमराह एक पायदान नीचे दसवें स्थान पर हैं. पैट कमिंस इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!