सुशांत के नोट को बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, फैंस जमकर कर रहे कमेंट्स


साल 2020 बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के लिए कभी न भूलने वाला साल है. दरअसल 14 जून 2020 को उनके घर का लाड़ला बेटा सुशांत उन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह गया था. सुशांत के निधन से आज भी उनका परिवार और उनके फैंस सदमे में हैं. दिवंगत एक्टर की बहन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट करती रहती हैं.

बहन ने सुशांत का लिखा हुआ नोट शेयर किया है

14 जनवरी को सुशांत की मौत को सात महीने हो जाएंगे. वहीं एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत का लिखा हुआ एक नोट शेयर किया है. इस नोट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, “ भाई द्वारा लिखा हुआ….कितनी गहरी है सोच…”.  इसके साथ ही श्वेता ने दिल की इमोजी पोस्ट करते हुए #ForeverSushant.” भी लिखा है. वहीं सुशांत का ये नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सुशांत की मौत मामले की जांच जारी है

इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू द्वारा रिया चक्रवर्ती द्वारा एक एफआईआर को रद्द करने के लिए दायर आवेदन में अपना आदेश सुरक्षित रखा है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत अभिनेता की बहनों दवाओं के “फर्जी” पर्चे तैयार करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये थे. सुशांत की मौत के मामले की जांच फिलहाल CBI और NCB कर रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!